नई दिल्ली/गाजियाबाद: विजयनगर इलाके में बन्द फैक्ट्री के पास के पार्क में सूखे पेड़-पौधों में अचानक आग लग गई. इसके बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. हालांकि आग लगने का कारण का पता नहीं चला है. लेकिन आग से पूरे इलाके में धुआं-धुआं हो गया. घटना में किसी जनहानि की खबर नहीं है.
आग लगने के बाद उठे धुएं से इलाके में प्रदूषण काफी बढ़ गया. इससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. आसपास के हिस्से से लोगों को दूर रहने को कहा गया. इस बीच दमकल की गाड़ियों ने काफी तेजी से काम किया. इससे आग तो बुझ गई, लेकिन धुआं काफी देर तक वायुमंडल में छाया रहा.
ज्वलनशील पदार्थ होने की आशंका