दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बंद फैक्ट्री के पास पार्क में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू - विजयनगर

आग लगने के बाद उठे धुएं से इलाके में प्रदूषण काफी बढ़ गया. इससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. आसपास के हिस्से से लोगों को दूर रहने को कहा गया. इस बीच दमकल की गाड़ियों ने काफी तेजी से काम किया, इससे आग बुझ गई.

Fire brigade overcame a fire in a park near a closed factory in Vijayanagar area
आग बुझाते दमकल विभाग के कर्मी

By

Published : Mar 17, 2020, 7:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: विजयनगर इलाके में बन्द फैक्ट्री के पास के पार्क में सूखे पेड़-पौधों में अचानक आग लग गई. इसके बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. हालांकि आग लगने का कारण का पता नहीं चला है. लेकिन आग से पूरे इलाके में धुआं-धुआं हो गया. घटना में किसी जनहानि की खबर नहीं है.

आग बुझाते दमकल विभाग के कर्मी
धुएं से इलाके में बढ़ा प्रदूषण

आग लगने के बाद उठे धुएं से इलाके में प्रदूषण काफी बढ़ गया. इससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. आसपास के हिस्से से लोगों को दूर रहने को कहा गया. इस बीच दमकल की गाड़ियों ने काफी तेजी से काम किया. इससे आग तो बुझ गई, लेकिन धुआं काफी देर तक वायुमंडल में छाया रहा.


ज्वलनशील पदार्थ होने की आशंका

पेड़-पौधों के बीच कुछ कूड़ा भी पड़ा हुआ था. जिसमें किसी ज्वलनशील पदार्थ के होने की आशंका जताई जा रही है. जिसकी वजह से आग काफी ज्यादा भड़क गई होगी. लोगों ने दमकल को सूचना दी थी कि आग काफी ज्यादा भड़क रही है.

आग लगने वाले इलाके के पास में एक फैक्ट्री बंद पड़ी है. पहले आग के बारे में सूचना मिली कि फैक्ट्री में आग लगी है. क्योंकि आग काफी दूर से दिखाई दे रही थी और धुआं भी काफी ऊंचाई तक जा रहा था. हालांकि मौके पर पहुंचकर दमकल ने देखा तो आग पेड़-पौधों में लगी हुई थी. जिससे राहत की सांस ली गई और दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details