दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: NH-9 पर चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बची दो लोगों की जान - baal baal bache do log

गाजियाबाद में अचानक चलती कार में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कार आग के गोला में तब्दील हो गया. कार सवार दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई.

Fire in moving car in Ghaziabad
Fire in moving car in Ghaziabad

By

Published : Nov 28, 2021, 9:33 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: NH-9 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. हादसा देर रात का है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. कार में सवार दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि आगे की जांच पड़ताल जारी है.

NH-9 पर ट्रैफिक काफी तेज चलता है. जिस समय चलती गाड़ी में आग लगी उस समय भी ट्रैफिक काफी तेज चल रहा था. गाड़ी के ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. ड्राइवर ने गाड़ी को तुरंत सड़क किनारे रोक दिया और गाड़ी में बैठे दोनों लोग बाहर निकलकर आए.

चलती कार बनी आग का गोला

ये भी पढ़ें: जांच अभियान में छह नाइजीरियन गिरफ्तार

हादसा देर रात की है जब दिन की तुलना में ट्रैफिक थोड़ा कम रहता है, वरना पीछे से आ रही गाड़ी में कोई बड़ा वाहन टक्कर मार देता तो हादसा बहुत बड़ा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. जिसके बाद सुबह तड़के गाड़ी को मौके से हटाया गया है. स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details