नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के अर्थला इलाके में घर में रखे हुए फ्रिज में से अचानक धुआं उठने लगा और फिर आग लग गई. आग ने पूरी किचन को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान घर की छत पर मौजूद महिला घर में ही फंस गई. पड़ोस के लोगों की सूझबूझ से महिला की जान बच पाई.
छोटी सी चूक बन सकती है बड़ी लापरवाही का कारण ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: मास्क ना पहनने पर कटा चालान, युवक ने फाड़ी चालान की कॉपी
सूचना पाते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिससे आग बुझाई गई और महिला को भी घर से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि बिजली के जिस बोर्ड में फ्रिज का प्लग लगा था, उसमें शॉर्ट सर्किट होने से हादसा हुआ. राहत की बात ये है महिला की जान बाल-बाल बच गई.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद : श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लगी लंबी लाइन
गर्मी में छोटी सी चूक बन सकती है बड़ी लापरवाही का कारण
परिवार के बाकी सदस्य बाहर गए हुए थे. जैसे ही उन्हें आग लगने की जानकारी मिली, वे भी वापस घर आ गए. इस हादसे के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. क्योंकि घर का काफी नुकसान भी हो गया है. किचन पूरी तरह से जल गई है. गर्मी में ठंडा पानी करने के लिए जिस फ्रिज का इस्तेमाल करते थे. वह भी अब नहीं रहा. दमकल के अलावा स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच में बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट घटना का कारण माना जा रहा है.