नई दिल्ली/गाजियाबाद : इंडोनेशिया के नागरिकों को घर में पनाह देने पर स्थानीय लोगों पर गाजियाबाद में FIR दर्ज की गई है. स्थनीय और विदेशियों सहित 15 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पनाह देने वाले मुख्य आरोपी का नाम फैज मोहम्मद है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर 10 इंडोनेशियाई नागरिकों को शहीद नगर में स्थित अपने घर में पनाह दे रखी थी.
गाजियाबाद : जमात से लौटे इंडोनेशियाई नागरिकों को घर में रखने पर FIR - ghaziabad ssp
इंडोनेशिया के नागरिकों में 5 महिलाएं और 5 युवक शामिल हैं. इन 10 इंडोनेशियाई नागरिकों और फैज मोहम्मद समेत कुल 15 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
गाजियाबाद : जमात से लौटे इंडोनेशियाई नागरिकों को घर में रखने पर एफआईआऱ
मकान मालिक है फैज मोहम्मद
पुलिस ने 10 इंडोनेशियाई नागरिकों को क्वरेंटाइन कर दिया है. इसके अलावा फैज मोहम्मद और उसके चार साथियों को भी क्वरेंटाइन किया गया है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि पहचान छुपाकर यहां रह रहे इन इंडोनेशियाई नागरिकों का मकसद क्या था. पुलिस को ये भी पता चला है कि ये सभी जमात में शामिल होकर आए थे.
Last Updated : Apr 5, 2020, 10:11 AM IST