नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी बॉर्डर इलाके की अमित विहार कॉलोनी में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी की थी जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो मामला मारपीट तक जा पहुंचा. मारपीट में कई लोग घायल भी हुए हैं.
गाजियाबाद में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट - गाजियाबाद न्यूज
गाजियाबाद में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को हिरासत में लिया है. इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.
गाड़ी खड़ी करने को लेकर मारपीट
मारपीट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. हालांकि पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्षों के कई लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि कई आरोपियों के हिरासत में लिए जाने की ख़बर है. बता दें कि मारपीट के दौरान दो पक्षों के लोगों के साथ-साथ भीड़ भी इकट्ठी हो गई थी.