दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मूवी पैलेस सिनेमा हॉल में लगी भयंकर आग, दमकल ने पाया काबू - गाजियाबाद के मूवी पैलेस में आग

गाजियाबाद और दिल्ली के बॉर्डर सीमापुरी के पास, बंद पड़े सिनेमा हॉल में आग लग गई. मूवी पैलेस नाम के सिनेमा हॉल में मरम्मत का कार्य चल रहा था. सिनेमा हॉल काफी दिनों से बंद था. आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है.

मूवी पैलेस सिनेमा हॉल में लगी भयंकर आग, वीडियो
मूवी पैलेस सिनेमा हॉल में लगी भयंकर आग, वीडियो

By

Published : Mar 15, 2021, 8:13 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद और दिल्ली के बॉर्डर सीमापुरी के पास, बंद पड़े सिनेमा हॉल में आग लग गई. मूवी पैलेस नाम के सिनेमा हॉल में मरम्मत का कार्य चल रहा था. सिनेमा हॉल काफी दिनों से बंद था. आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है. लेकिन आग लगने से सिनेमा हॉल में रखा हुआ काफी सामान जल गया.

मूवी पैलेस सिनेमा हॉल में लगी भयंकर आग, वीडियो

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. किसी भी व्यक्ति के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.


आग से लाखों रुपयों का नुकसान


साहिबाबाद के जवाहर पार्क में स्थित मूवी पैलेस में पहले भी एक बार आग लग चुकी है. उस समय भी सिनेमा हॉल में लाखों का नुकसान हुआ था. एक वक्त में मूवी पैलेस नाम का यह सिनेमा हॉल काफी प्रसिद्ध हुआ करता था क्योंकि मल्टीप्लेक्स के रूप में यह एनसीआर में गिने-चुने सिनेमा हॉल में आता था.

हालांकि आग लगने के कारणों की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि कैसे आग लगी. लेकिन लाखों रुपयों के नुकसान की खबर है.

ये भी पढ़ें-बाटला एनकाउंटर: आरोपी आरिज को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

सालों बाद भी याद है उपहार कांड की दास्तान

जब भी किसी सिनेमा हॉल में आग की खबर आती है तो लोग सिहर उठते हैं. मूवी पैलेस में आग लगने से भी बड़ा हादसा हो सकता था हालांकि गनीमत यही रही यहां पर कोई फिल्म नहीं चल रही थी. कोविड-19 के चलते बीते दिनों से लगातार सिनेमा हॉल में चल रहे हैं.

इसी कड़ी में फिलहाल मरम्मत नहीं होने के चलते मूवी पैलेस नहीं खुल पाया था. जब भी सिनेमा हॉल में आग लगने की खबर आती है, तो उपहार कांड याद आ जाता है क्योंकि उपहार सिनेमा में लगी आग में कई लोग अपनी जिंदगी गंवा बैठे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details