नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद और दिल्ली के बॉर्डर सीमापुरी के पास, बंद पड़े सिनेमा हॉल में आग लग गई. मूवी पैलेस नाम के सिनेमा हॉल में मरम्मत का कार्य चल रहा था. सिनेमा हॉल काफी दिनों से बंद था. आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है. लेकिन आग लगने से सिनेमा हॉल में रखा हुआ काफी सामान जल गया.
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. किसी भी व्यक्ति के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.
आग से लाखों रुपयों का नुकसान
साहिबाबाद के जवाहर पार्क में स्थित मूवी पैलेस में पहले भी एक बार आग लग चुकी है. उस समय भी सिनेमा हॉल में लाखों का नुकसान हुआ था. एक वक्त में मूवी पैलेस नाम का यह सिनेमा हॉल काफी प्रसिद्ध हुआ करता था क्योंकि मल्टीप्लेक्स के रूप में यह एनसीआर में गिने-चुने सिनेमा हॉल में आता था.
हालांकि आग लगने के कारणों की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि कैसे आग लगी. लेकिन लाखों रुपयों के नुकसान की खबर है.