नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में कार एसेसरीज शॉप में भयंकर आग लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया. वहीं आग से लाखों रुपये के नुकसान की खबर है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
गाजियाबाद: कार एसेसरीज शॉप में लगी भयंकर आग, दमकल ने पाया काबू - कार शॉप में लगी आग
इंदिरापुरम इलाके में कार एसेसरीज शॉप में भयंकर आग लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया. वहीं आग से लाखों रुपये के नुकसान की खबर है.
आग लगने से पास में खड़ी हुई एक गाड़ी भी चपेट में आ गई. घटना के बाद मौके पर काफी ज्यादा धुआं फैल गया, जिसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं शुरुआती दौर में माना जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. बता दें कि स्थानीय लोगों की सूझबूझ से भी काफी हद तक आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. नहीं तो आसपास की दुकानों में भी नुकसान हो सकता था. इंदिरापुरम के अभय खंड इलाके में यह दुकान है, जो काफी व्यस्त इलाका रहता है. अगर आयग दूसरी दुकानों में फैल जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था.
पास में है रिहायशी इलाका
बता दें कि जहां आग लगी उसके पास में ही रिहायशी इलाका है और लोगों की काफी ज्यादा भीड़ भी मौके पर मौजूद थी. ऐसे में यहां बड़ा हादसा हो सकता था. दमकल विभाग इस बारे में भी जांच करेगा कि कहीं दुकान में मानकों के विरुद्ध कार्य तो नहीं चल रहा था. इसके अलावा दुकान में आग बुझाने के इंतजाम नहीं होने की बात कही जा रही है, लेकिन सभी पहलुओं पर मामले की जांच पड़ताल की जाएगी.