दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

प्रॉपर्टी ट्रांसफर नहीं कर रहा था पिता, बेटे ने उतारा मौत के घाट

गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र के सिकरोड़ इलाके की यह घटना है. पुलिस ने पिता की हत्या करने वाले युवक सचिन को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर आरोप है कि उसने पिता के सिर पर किसी चीज से हमला किया, जिसमें उनकी मौत हो गई.

गाजियाबाद
गाजियाबाद

By

Published : Dec 16, 2021, 4:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले में संपत्ति के विवाद में कलयुगी बेटे ने अपने पिता के सिर पर भारी चीज से हमला कर दिया, जिससे पिता की मौत हो गई. इसके बाद बेटे ने फरार होने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच पड़ताल कर रही है. आरोपी बेटा पहले से ही अपने पिता पर दबाव बना रहा था कि सभी संपत्ति उसके नाम पर कर दी जाए.


गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र के सिकरोड़ इलाके की यह घटना है. पुलिस ने पिता की हत्या करने वाले युवक सचिन को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर आरोप है कि उसने पिता के सिर पर किसी चीज से हमला किया, जिसमें उनकी मौत हो गई. यह वारदात बुधवार देर रात की है. इसलिए आरोपी ने भागने की कोशिश भी की, हालांकि वह नाकाम रहा. पुलिस ने उसे ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया.

बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने पिता से पूरी संपत्ति अपने नाम करने की मांग कर रहा था, लेकिन पिता ने इससे इनकार कर दिया था, जिससे पिता और बेटे में पहले ही झगड़ा हो चुका था. देर रात यह विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने पिता की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-गाजियाबादः जानलेवा हमले के आरोप में पार्षद आरिफ गिरफ्तार



पुलिस को जानकारी मिली है कि सचिन कोई काम नहीं करता है. पिछले लंबे समय से पिता नंदकिशोर उसे कहते थे कि कोई काम कर ले. मगर वह काम छोड़कर वापस आ जाता था. पिता को उसकी अय्याशी की खबरें भी मिली थी. पुलिस के मुताबिक सचिन अपने पिता की संपत्ति बेचकर उस रकम को अय्याशी में इस्तेमाल करना चाहता था. पिता ने सही बात समझाई थी. मगर सचिन अपने पिता को ही मौत के घाट उतार देगा यह शायद उसके परिवार में किसी ने भी नहीं सोचा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details