नई दिल्ली/गाजियाबाद: 26 जनवरी को किसानों की प्रस्तावित मार्च निकालने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. कोर्ट ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च निकालने और रोकने को लेकर फैसला पुलिस ले. इसका अधिकार पुलिस के पास है. कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इनकार करते हुए कहा है कि ट्रैक्टर मार्च के लिए दिल्ली पुलिस जरूरी आदेश जारी करे.
फैसले का किया स्वागत
भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादौन ने कहा सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं और उनका धन्यवाद करते हैं. दो महीने से देश का किसान गाजीपुर बॉर्डर समेत राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर शांतिपूर्वक बैठा हुआ है. सरकार द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन का प्रयोग किया गया. किसान फिर भी हिंसक नहीं हुआ. 26 जनवरी को भी किसान शांतिपूर्वक ट्रैक्टर मार्च करेगा. आंदोलनकारी किसानों का जो भी कार्यक्रम होगा, वह पूरी तरह से शांतिपूर्वक होगा.
ये भी पढ़ें:कृषि कानून गतिरोध : 21 जनवरी को होगी सुप्रीम कोर्ट कमेटी की बैठक, किसानों से भी मिलेंगे सदस्य