दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मोदीनगर तहसील परिसर में धरने पर बैठे किसान बोले, दिवाली पर भी जारी रहेगा धरना

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक समान मुआवजे की मांग को लेकर मोदीनगर तहसील परिसर में 30 दिन से धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि वह धरने पर ही रहकर दिवाली का त्योहार मनाएंगे.

farmers sitting on dharna for 30 day
'दिवाली पर भी जारी रहेगा धरना'

By

Published : Nov 11, 2020, 9:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक समान मुआवजे की मांग को लेकर किसान 30 दिन से मोदीनगर तहसील परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं. मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई थी. लेकिन किसान मुख्यमंत्री के साथ हुई वार्ता से भी संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि जब तक उनको एक समान मुआवजा नहीं मिलेगा. वह मोदीनगर तहसील परिसर में ही धरने पर रहकर दिवाली का त्योहार मनाएंगे.

'दिवाली पर भी जारी रहेगा धरना'
पूर्व जिला पंचायत सदस्य और किसान नेता बबली गुर्जर ने बताया कि आज उनको धरने पर बैठे हुए 30 दिन हो चुके हैं. सोमवार को उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में वार्ता हुई थी. जहां पर उनको आश्वासन दिया गया था कि मेरठ मंडल की कमिश्नर से फाइल और जांच रिपोर्ट मंगाने के बाद उनकी मांग पर विचार किया जाएगा. लेकिन इस बार भी उनको पहले की तरह ही सिर्फ आश्वासन दिया गया है.


मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
किसान नेता बबली गुर्जर का कहना है कि वह पिछले 14 महीने से एक समान मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की तरफ से उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया गया है. अब 30 दिन से चल रहे धरने के दौरान ही वह दिवाली का त्योहार भी तहसील परिसर में रहकर ही मनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details