नई दिल्ली/गाजियाबाद: इन दिनों मई का महीना चल रहा है और जून के अगले महीने में मानसून का मौसम आ जाएगा. इन दिनों में किसान खरीफ की फसलों की बुवाई करते हैं. ऐसे में संपूर्ण भारत देश में कोरोना वायरस के मद्देनजर लाॅकडाउन किया गया है. जिसका चौथा चरण 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में खरीफ की फसल बोने वाले किसानों के कैसें हैं हालात, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने किसान से खास बातचीत की है.
फसल की पैदावार नहीं हो पा रही
ज्वार की फसल बोने वाले किसान का कहना है कि एक तो वह पहले ही बेमौसम बरसात से बर्बाद हो रहे हैं, और वहीं दूसरी ओर लाॅकडाउन के चलते उनको बाजार में घटिया बीज बेचा जा रहा है. जिसकी वजह से उनकी फसल की पैदावार नहीं हो पा रही है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए किसान फरीद अहमद ने बताया कि पहले से हो रही बेमौसम की वजह से उनकी फसलों का नुकसान हो रहा है. वहीं दूसरी ओर उनको बाजार में बीज नहीं मिल पा रहा है और अगर उनको बाजार में बीज मिलता भी है, तो वह घटिया होता है. जिसकी वजह से उनको 3 बार अपनी ज्वार की फसल बोनी पड़ी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन से पहले जिस बीज की कीमत 45 रू प्रति किलो थी. वह उनको 100 रू प्रति किलो मिल रहा है.