नई दिल्ली/गाजियाबाद: हाल ही में हुई बिन मौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से गाजियाबाद में किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है. किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. जिससे किसानों के घर में चूल्हा तक नहीं जल पा रहा. ऐसे में किसानों ने जिला प्रशासन से मदद मांगी है.
किसानों का कहना है कि मदद नहीं मिलने पर किसान भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे. वहीं गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने कहा है कि किसानों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है और किसानों को बीमा और अन्य सहायता देने की तैयारी की जा रही है.
किसानों ने की डीएम से मुलाकात
बिन मौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से परेशान किसानों ने गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे से मुलाकात की और अपना दर्द बताया. कुछ किसान तो ऐसे हैं, जिनका पूरा घर फसल पर ही टिका होता है. लेकिन फसल खराब होने से उनके लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है. हाल यह है की परिवार को रोजी-रोटी चलाना काफी मुश्किल हो जाएगा.