दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: ओलावृष्टि से खराब हुई किसानों की फसलें, डीएम ने दिया मुआवजे का आश्वासन - Ghaziabad

दिल्ली-एनसीआर में हुई बिन मौसम बरसात से किसानों की फसलें खराब हो गई हैं. ऐसे में किसानों ने जिला प्रशासन से मदद मांगी है.

Farmers' crops spoiled in Ghaziabad due to rain and hail
ओलावृष्टि से खराब हुई किसानों की फसलें

By

Published : Mar 18, 2020, 11:14 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हाल ही में हुई बिन मौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से गाजियाबाद में किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है. किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. जिससे किसानों के घर में चूल्हा तक नहीं जल पा रहा. ऐसे में किसानों ने जिला प्रशासन से मदद मांगी है.

ओलावृष्टि से खराब हुई किसानों की फसलें

किसानों का कहना है कि मदद नहीं मिलने पर किसान भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे. वहीं गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने कहा है कि किसानों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है और किसानों को बीमा और अन्य सहायता देने की तैयारी की जा रही है.

किसानों ने की डीएम से मुलाकात

बिन मौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से परेशान किसानों ने गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे से मुलाकात की और अपना दर्द बताया. कुछ किसान तो ऐसे हैं, जिनका पूरा घर फसल पर ही टिका होता है. लेकिन फसल खराब होने से उनके लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है. हाल यह है की परिवार को रोजी-रोटी चलाना काफी मुश्किल हो जाएगा.

डीएम ने दिया आश्वासन

गाजियाबाद के डी एम अजय शंकर पांडे ने किसानों को आश्वासन दिया है और कहा है कि किसानों की तकलीफ को जल्द दूर कर दिया जाएगा. सरकार तक उनकी बात भी पहुंचाई गई है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है. तहसील स्तर पर फसलों का आकलन किया जा रहा है. साथ ही किसानों से भी कहा गया है कि ऐसी कोई खराब फसल की जानकारी उनके पास है, तो तुरंत जिला प्रशासन को बताएं. जिससे कोई भी किसान आर्थिक सहायता से दूर ना रहे.

किसानों में जागी नई उम्मीद

डीएम के आश्वासन के बाद किसानों में नई उम्मीद जागी है. हालांकि किसान अभी भी इस बात से डरे हुए हैं कि कहीं बिन मौसम ओले दोबारा ना पड़ जाए. जिससे बची हुई फसल भी खराब ना हो जाए. इससे आम लोगों को भी नुकसान होगा, क्योंकि फसल खराब होने से गेहूं और अन्य फसलों से पैदा होने वाला अनाज संकट के इस दौर में आम लोगों तक भी महंगा पहुंचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details