दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजीपुर बॉर्डर पर मनाया गया किसान बहुजन एकता दिवस, चंद्रशेखर आजाद भी हुए शामिल

दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन में गाजीपुर बॉर्डर पर बुधवार को संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संविधान बचाओ किसान बहुजन एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान चंद्रशेखर आजाद, राकेश टिकैत मौजूद रहे.

Ghazipur border farmers protest  farmers bahujan unity day  ghazipur border farmers  farmers protest on delhi borders  गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन  दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन  संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती
गाजीपुर बॉर्डर किसान आंदोलन

By

Published : Apr 14, 2021, 6:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग पर राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसान आंदोलन जारी है. गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन को 5 महीने पूरे होने जा रहे हैं. सर्दी से शुरू हुआ यह किसान आंदोलन गर्मी के आने तक लगातार जारी है.

गाजीपुर बॉर्डर किसान आंदोलन

वहीं किसान आंदोलन को तेज करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करवा रहा है. इसी सिलसिले में बुधवार को संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर गाजीपुर बॉर्डर पर संविधान बचाओ किसान बहुजन एकता दिवस के रूप में मनाया गया.

ये भी पढ़ें :तिहाड़ जेल में कैदी-कर्मचारी लगातार हो रहे संक्रमित, एक्टिव केस हुए 78

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचे और किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाक़ात की.

आजाद ने कहा कि जिस सरकार पर जनता ने भरोसा किया आज वह सरकार जनता की बात नहीं सुन रही है. किसान आंदोलन के दौरान 300 से अधिक किसानों की शहादत हो चुकी है लेकिन अभी भी केंद्र सरकार किसानों की समस्या का कोई हल निकालने को तैयार नहीं है. सरकार तानाशाही और हठधर्मिता पर उतरी हुई है. सरकार को पूंजी पतियों का छोड़कर किसानों के पक्ष में भी सोचना चाहिए.

ये भी पढ़ें :CBSE: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं टाली गईं

ABOUT THE AUTHOR

...view details