नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एम्बार्केशन से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों और उत्तराखंड के हज यात्रियों को हर सफर पर जाने के लिए दिल्ली के तुर्कमान गेट के हज मंजिल से प्रस्थान करना पड़ता था, लेकिन इस साल पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के हज यात्री गाजियाबाद के आला हजरत हज हाउस से प्रस्थान करेंगे.
हज 2020 के लिए तैयार आला हजरत हज हाउस हज 2020 के लिए की जा रही है व्यवस्था
हज 2020 में दिल्ली एम्बार्केशन से जाने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हज यात्रियों के लिए गाजियाबाद के आलाहजरत हज हाउस में व्यवस्था की जा रही है. हज 2020 में आला हजरत हज हाउस गाजियाबाद से 13759 हज यात्री प्रस्थान करेंगे.
25 जून 2020 से उड़ाने होगी प्रस्तावित
हज एक्शन प्लान के मुताबिक हज 2020 के लिए उड़ाने 25 जून 2020 से प्रस्तावित है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने का गाजियाबाद अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डॉ. अमृता सिंह से बातचीत की. उन्होंने बताया कि हज 2020 की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबंध है. हाल ही में हज 2020 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी द्वारा बैठक भी बुलाई गई थी. भारतीय हज कमेटी द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि 31 मार्च 2020 तक आला हजरत हाउस को तैयार कर दिया जाए.
हज यात्रियों के लिए ये हैं सुविधाएं
आला हजरत हज हाउस में केवल हाजियों ही नहीं बल्कि उनके खिदमतगार और सहयोगियों के रुकने की व्यवस्था, हज यात्रियों के सामान उनके विश्राम कक्षा तक ले जाने के लिए हज हाउस के गेट पर कुली उपलब्ध होंगे, साथ ही हज हाउस में करेंसी एक्सचेंज समेत कई सुविधाएं हज यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी.