नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के मॉडल टाउन रिहाइशी इलाके में ऑक्सीजन सिलेंडर के गोदाम में धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए. इसके अलावा धमाके के चलते मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं. गोदाम का शेड ध्वस्त हो गया. जिसके टुकड़े काफी दूर तक बिखर गए.
रिहाइशी इलाके में अवैध तरीके से बनाए गए ऑक्सीजन सिलेंडर गोदाम से खतरा बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि लोग घरों में सहम गए. लोगों में धमाके की वजह से दहशत घर कर गई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में अवैध तरीके से यह गोदाम बनाया गया हैय जिससे किसी दिन भीषण हादसा हो सकता है. इस धमाके की वजह से आसपास के मकानों में दरारें आ गई हैं. लोग पहले भी इसकी शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन प्रशासन अब तक अंजान बना हुआ है.