नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कौशांबी इलाके के मॉल में स्थित हाई प्रोफाइल रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी. सूचना के बाद पुलिस और आबकारी विभाग ने रेस्टोरेंट पर छापा मारा. मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
गाजियाबाद: हाईप्रोफाइल रेस्टोरेंट में परोसी जा रही अवैध शराब - kaushambi ghaziabad excise act cases
राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के कौशांबी इलाके के एक मॉल में छापा मारा. मॉल में स्थित एक रेस्टोरेंट में बिना बार लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी.पुलिस ने बियर और और शराब की बोतलें बरामद की हैं.
आबकारी अधिनियम के तहत कौशांबी थाने में संबंधित मामले की एफ आई आर दर्ज कराई गई है. बिना बार लाइसेंस के यहां शराब परोसी जा रही थी. रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी से भी पुलिस ने बियर की 88 और शराब की 11 बोतल बरामद की हैं. आगे की जांच की जा रही है. देर रात तक इस रेस्टोरेंट में नियमों की धज्जियां उड़ाकर शराब परोसी जा रही थी. मौके पर मिले आरोपियों ने पूछताछ में ये भी बताया कि यहां हुक्का बार चलाया जा रहा था.
लॉकडाउन में भी पकड़ा गया था बार
कौशांबी के इसी मॉल में इससे पहले भी इस तरह की हरकतें सामने आ चुके हैं. लॉकडाउन के दौरान भी यहां पर अवैध रूप से शराब परोसे जाने का मामला सामने आया था. उस समय भी यहां से लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया गया था. जाहिर है पॉश इलाके में लगातार मॉल की आड़ में अवैध धंधा चल रहा है. इस बात को प्रशासन की कार्रवाई ने एक बार फिर उजागर कर दिया है.
ये भी पढ़ें:-IFS अधिकारी रणजीत सेठी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद
जानकारी के मुताबिक इस हुक्का बार में दिल्ली से लड़के-लड़कियां आते हैं, जो देर रात तक यहां मौज मस्ती करते हैं. नियमों को ताख पर रखकर यहां पार्टी की जाती है. सरकार को भी लाखों के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है.