नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के निठोरा रोड पर पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश दानिश घायल हो गया है. वहीं घायल आरोपी दानिश के साथ मौजूद दो बदमाश भागने में कारगर रहे. तीनों आरोपी बड़ी लूट को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने चेकिंग के दैरान आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया.
पुलिस चला रही कांबिंग ऑपरेशन
तीनों बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाई गई पुलिस चेकिंग को देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके पलटपार में पुलिस ने भी आरोपियों पर गोली चलाई. इस गोलीबारी में एक आरोपी दानिश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में एडमिट कराया गया. वहीं दानिश के साथ मौके पर मौजूद उसके 2 साथी भागने में कामयाब हो गए, जिनके लिए पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है.