दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल दो फरार - गाजियाबाद पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़

गाजियाबाद के लोनी के निठोरा रोड पर पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया वहीं उसके साथी मौके से फरार हो गए. तीनों बदमाश लूट को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

ghaziabad police encounte
मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

By

Published : May 28, 2021, 11:48 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के निठोरा रोड पर पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश दानिश घायल हो गया है. वहीं घायल आरोपी दानिश के साथ मौजूद दो बदमाश भागने में कारगर रहे. तीनों आरोपी बड़ी लूट को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने चेकिंग के दैरान आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया.

मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

पुलिस चला रही कांबिंग ऑपरेशन

तीनों बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाई गई पुलिस चेकिंग को देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके पलटपार में पुलिस ने भी आरोपियों पर गोली चलाई. इस गोलीबारी में एक आरोपी दानिश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में एडमिट कराया गया. वहीं दानिश के साथ मौके पर मौजूद उसके 2 साथी भागने में कामयाब हो गए, जिनके लिए पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है.

ये भी पढ़ें:Delhi ICU Beds Availability: कोरोना अस्पतालों में खाली 35 सौ से ज्यादा आईसीयू बेड

लूट का बना रहे थे प्लान

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि कल इन्हीं बदमाशों ने लोनी इलाके में दूध व्यापारी से हजारों की नकदी लूट ली थी. साथ ही ये तीनों बदमाश एक और दूध डेयरी संचालक को लूटने के लिए प्लान तैयार कर रहे थे. पुलिस की तलाश में आरोपी के पास से अवैध तमंचा, मोटरसाइकिल और नगदी भी बरामद की गई. पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आया दानिश के उपर पुर्व में दर्जनों अपराधिक मुकदमे दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details