नई दिल्ली/गाजियाबाद: पूरा देश शनिवार को ईद का त्योहार मना रहा है. हालांकि कोरोना महामारी ने इस त्योहार की रौनक फीकी कर दी है. गाजियाबाद में प्रशासन और सरकार के आदेश के अनुसार घर में ही नमाज अदा की गई. इस दौरान लोगों ने पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.
घर में नमाज पढ़कर मनाई गई ईद वहीं मस्जिद में सिर्फ 5 ही लोगों ने नमाज अदा की. ईद के इस पाक मौके पर लोग एक-दूसरे को फोन और सोशल मीडिया के जरिए बधाई संदेश भेज रहे हैं. सभी दुआ कर रहे हैं कि जल्द इस कोरोना संकट से देश और दुनिया को निजात मिल पाए.
चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
यूपी में 55 घंटे के लॉकडाउन का वक्त भी शुरू हो चुका है. इसके चलते भी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था तमाम गली मोहल्लों में देखी जा रही है. लगातार लोगों को जागरूक किया गया कि ईद के मौके पर पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रशासन और पुलिस के लिए मददगार साबित हों. जिसको मुस्लिम समाज के लोगों ने बखूबी निभाया है. सभी तरफ सोशल डिस्टेंसिंग करने वाले लोगों की तारीफ हो रही है. भाईचारे के इस त्योहार पर सब मिलजुल कर कोरोना से लड़ाई में भी काफी जागरूक नजर आए हैं.
खास मौके के लिए खास रेसिपी
ईद के खास मौके पर घरों में खास रेसिपी तैयार की गई है. आमतौर पर ईद जैसे बड़े त्योहार के मौके पर लोग मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाकर बड़े रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए देखे जाते थे. लेकिन कोरोना के चलते इस बार यह सब मुमकिन नहीं है. ऐसे में घरों में ही अच्छे-अच्छे व्यंजन तैयार करके त्योहार को सेलिब्रेट करने की तैयारी पहले से की गई थी, जो सफल साबित हो रही है.