नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विकास नगर में शराब के नशे में एक शख्स ने सैलून संचालक को गोली मार दी.
गाजियाबाद: नशे में धुत्त युवक ने सैलून संचालक को मारी गोली - DELHI NEWS
गाली गलौज का विरोध करने पर सैलून संचालक को गोली मारी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है.
गोली मारी और मौके से फरार , ETV BHARAT
क्या था पूरा मामला
लोनी के विकास नगर कॉलोनी में अरुण नाम का व्यक्ति सैलून चलाता है. वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था, तभी नशे में धुत ललित उर्फ कल्लू दुकान में आकर गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर लालित ने गोली चला दी और मौके से फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने अरूण को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी.