नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर में लगभग 1 वर्ष से करोड़ों रुपये खर्चे करके जल निगम द्वारा सीवरेज का कार्य कराया जा रहा है, जिसकी वजह से पूरे शहर की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. टूटी हुई सड़कों पर गिरकर रोजाना दर्जनों लोग घायल हो रहे हैं. शहर के मुख्य मार्गों और कॉलोनियों की सड़कों पर बारिश से हुए जलभराव की वजह से शहर वासियों का जीना मुहाल हो गया है. शहर में हुए जलभराव की वजह से सड़कें धंस गई हैं. कई कॉलोनियों में बारिश का पानी घरों में घुस गया है. इससे शहर के लोगों में मोदीनगर प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश है.
ऐसे में मोदीनगर के भाजपा नेता और पूर्व सभासद लोकेश डोढी ने सीवरेज कार्य में भ्रष्टाचार और अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए जल निगम के कार्य की जांच कराने की मांग की है. उनका कहना है कि मोदी नगर प्रशासन और विधायक इस ओर आंख बंद करके बैठे हैं. ऐसे में उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करना उचित समझा है, क्योंकि इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर टूटी सड़कों के वजह से स्थानीय निवासियों को भी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
मोदीनगर में सीवरेज कार्य की भेंट चढ़ी शहर की दर्जनों सड़कें - Ghaziabad Jal Nigam
गाजियाबाद के मोदीनगर में करीब एक साल से चल रहा सीवर लाइन डालने का कार्य स्थानीय निवासियों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है. मोदीनगर की अधिकतर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं, जिन पर निकलना अपनी जान जोखिम में डालने से कम नहीं है.
मोदी नगर में खराब पड़ी सड़क