नई दिल्ली/गाजियाबाद : एनसीआर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह मंदिर के दानपात्र में भी चोरी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला गाजियाबाद के थाना बापूधाम क्षेत्र का है. जहां पर बीती रात दो चोर मंदिर में दाखिल हुए और दानपात्र को सरिये से तोड़ दिया. इससे जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
मंदिर का दानपात्र तोड़ नकदी ले उड़े चोर, CCTV फुटेज आया सामने - stolen in mandir in ghaziabad
गाजियाबाद के थाना बापूधाम क्षेत्र का है. जहां पर बीती रात दो चोर मंदिर में दाखिल हुए और दानपात्र को सरिये से तोड़ दिया. इससे जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. ghaziabad-the-
गाजियाबाद में चोरी की वारदात
सीसीटीवी में चोरों को मंदिर में प्रवेश करते हुए और दानपात्र तोड़ते हुए देखा जा सकता है. चोरों ने यहां से दानपात्र में रखी हुई नकदी चोरी कर ली. इसके बाद वो फरार हो गए. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. साथ ही पुलिस को मामले से जुड़ा सीसीटीवी पुलिस को सौंप दिया गया है. मंदिर में चोरी की इस घटना के बाद पुलिस से लोगों ने अपील की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ लिया जाए.
ये भी पढ़ें :मुंडकाः माेबाइल स्नैचिंग के आराेप में डिप्लाेमाधारी सहित दाे गिरफ्तार