दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

आज करना है सफर तो पढ़ें ये खबर, ढाई बजे से शुरू होगी मेट्रो - होली

होली का खुमार लोगों में चढ़ा हुआ है. हुड़दंगियों की भी चांदी रहेगी. इसी से बचाव के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने ये फैसला लिया है कि आज मेट्रो दोपहर ढाई बजे से चलेगी. ये फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है.

लेट से चलेगी मेट्रो

By

Published : Mar 21, 2019, 6:04 AM IST

Updated : Mar 21, 2019, 9:13 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने होली यानि आज के दिन मेट्रो सेवा दोपहर ढाई बजे से शुरू करने का फैसला लिया. डीएमआरसी के मुताबिक रंगों के त्योहार होली के दिन ढाई बजे तक मेट्रो की सर्विस बंद रहेगी.

दिल्ली मेट्रो ने लिया फैसला


वहीं मेट्रो फीडर बसों का परिचालन भी दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा. ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि होली के दिन सुरक्षा और हुड़दंग से बचाव सुनिश्चित किया जा सकेगा.

सुरक्षा के लिए लिया गया फैसला
बताया जा रहा है कि आज यात्रा के दौरान हुड़दंग को रोकने के इरादे से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दोपहर 2 के बाद सेवा देने का निर्णय लिया है. वैसे आम दिनों में मेट्रो सेवा सुबह साढ़े पांच बजे शुरू हो जाती है और रात 12 बजे तक चलती रहती है. लेकिन होली के दौरान एहतियात के तौर पर मेट्रो सेवा ढाई बजे तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.

नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन

रात को नियत समय से चलेगी
गाजियाबाद मेट्रो से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि होली के दिन रेड लाइन के विस्तारित शाखा दिलशाद गार्डन शहीद स्थल मेट्रो दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी. होली के हुड़दंग को रोकने के लिए ऐसा किया गया है. उन्होंने बताया कि दोपहर ढाई बजे के बाद मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी जो रात्रि में अपने नियत समय तक चलेगी.

Last Updated : Mar 21, 2019, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details