दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: DM ने लॉटरी सिस्टम से किया लेखपालों का तबादला - transferred from lottery system News

गाजियाबाद में डीएम अजय शंकर पांडे ने बुधवार को लॉटरी सिस्टम से कई लेखपालों के ट्रांसफर के आदेश दे दिए. इसके लिए सभी लेखपालों को कलेक्ट्रेट परिसर में हाजिर रहने को कहा गया था.

लॉटरी से हुआ तबादला etv bharat

By

Published : Aug 29, 2019, 3:51 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बुधवार को लॉटरी सिस्टम से कई लेखपालों का तबादला किया है. शासन की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 10 साल से ज्यादा समय से एक ही कार्यालय में तैनात लेखपालों का तबादला किया जाना है.

सिफारिशों पर लगेगी लगाम
मनचाही जगह पर तबादला करने के लिए कई लेखपालों ने कई उच्च अधिकारियों के सामने सिफारिशें लगाई थीं. लेकिन बुधवार को उन सिफारिशों पर पानी फेरते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने लॉटरी के जरिए से लेखपालों का तबादला कर दिया.

बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सभी लेखपालों को हाजिर होने को कहा गया था और तहसील के नाम की पर्ची एक डब्बे में रखी गई. उसके बाद बारी-बारी से लेखपालों को बुलाकर उसमें से एक पर्ची निकालने को कहा गया.

जिस लेखपाल ने जिस तहसील की पर्ची उठाई उसे उसी तहसील में भेज दिया गया. इसके साथ ही तत्काल तबादले का आदेश बनाकर उन्हें जारी भी कर दिया गया. जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया.

उप जिलाधिकारियों को भी मिला आदेश
लेखपालों के तबादले के बाद जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि वह एक इलाके में लंबे समय से तैनात लेखपालों को चुनें और लॉटरी के जरिए तहसील सीमा के अंतर्गत उनका क्षेत्र बदलने का काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details