नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील का असर गाजियाबाद में देखने को मिल रहा है. सड़कें खाली, सारी दुकानें बंद दिखी. यहां तक की कुछ लोग किसी जरूरी काम से बाहर जाते भी दिखे, तो वो पूरी सावधानी के साथ मास्क पहने नजर आए.
जनता कर्फ्यू: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर फंसे यात्री, घर पहुंचाने के लिए DM ने की व्यवस्था
जनता कर्फ्यू के चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह बंद है. जिसके कारण गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर जो यात्री उतर रहे हैं. उनको अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद डीएम ने उन्हें घर पहुंचाने के इंतजाम कराए.
रेलवे स्टेशन पर फंसे यात्री
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर जो यात्री उतर रहे हैं. उनको अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि जनता कर्फ्यू के चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह बंद है और घर जाने के लिए उन्हें साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं.
डीएम ने किए इंतजाम
रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को घर तक पहुंचाने के लिए गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने व्यवस्था की है. जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों को रेलवे स्टेशन से घर जाने में साधन ना मिलने के कारण परेशानी हो रही थी. जिसको देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को रेलवे स्टेशन भेजकर उनके घर जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था करा दी गई है.