दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

महाशिवरात्रि से पहले DM और SSP ने लिया दूधेश्वर मंदिर का जायजा - Ancient Dudheshwar Nath Temple

मंदिर और उसके आसपास कुछ किलोमीटर के दायरे में 100 से ज्यादा सीसीटीवी लगाए गए हैं. इससे सीधे मंदिर पर नजर रखी जा रही है. आसपास की एक्टिविटी भी उसमें कैद हो रही है.

DM and SSP visited Ancient Dudheshwar Nath Temple before Mahashivratri in Ghaziabad
DM और SSP ने मंदिर में लिया सुरक्षा का जायजा

By

Published : Feb 20, 2020, 2:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में मंदिरों की सुरक्षा को लेकर आईबी का अलर्ट है. ऐसे में गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर की सुरक्षा काफी अहम हो जाती है. महाशिवरात्रि का मौका है. उससे पहले गाजियाबाद के डीएम और एसएसपी ने मंदिर का जायजा लिया.

DM और SSP ने मंदिर में लिया सुरक्षा का जायजा

लगाए गए 100 से ज्यादा CCTV

मंदिर और उसके आसपास कुछ किलोमीटर के दायरे में 100 से ज्यादा सीसीटीवी लगाए गए हैं. इससे सीधे मंदिर पर नजर रखी जा रही है. आसपास की एक्टिविटी भी उसमें कैद हो रही है. इसी का जायजा लेने गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे और एसएसपी कलानिधि नैथानी प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे.

पुलिस बल किया गया तैनात

मंदिर के अंदर स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवानों के अलावा कई किलोमीटर के दायरे में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. सुरक्षाकर्मी चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे. अधिकारियों ने सभी पुलिस कर्मियों को हिदायत दी है कि किसी भी तरह की लापरवाही न हो.

लाखों श्रद्धालु बोलेंगे 'बोल बम'

महाशिवरात्रि से ठीक 1 दिन पहले मंदिर में महादेव के जयकारे सुनाई दे रहे हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने के आसार हैं. मंदिर के आसपास का ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details