नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन के चलते गाजियाबाद में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लगातार जनपद का निरीक्षण कर रहे हैं. इस स्थिति में जो लोग मजदूर तबके के हैं तथा उनका जीवन दैनिक आधार पर निर्भर करता है.
जो काफी संख्या में दिल्ली राज्य से पलायन कर पैदल ही अपने गंतव्य पर जाने के लिए सड़कों पर चल रहे हैं. ऐसे लोगों को अपने गंतव्य स्थान सुरक्षित पहुंचाने तथा खान-पान की पर्याप्त सुविधा हेतु जिला प्रशासन लगातार उनकी मदद कर रहा है.
बसों की की गई व्यवस्था
लोगों को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में दर्जनों बसें लगाकर, उन्हें सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है. लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए भी जिला प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर ही उपस्थित रहकर आवश्यक कार्यवाही कर रहे हैं.