दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था में जुटा प्रशासन - gaziabad news

देश में लॉकडाउन के चलते गाजियाबाद में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लगातार जनपद का निरीक्षण कर रहे हैं. इस स्तिथि में जो लोग मजदूर तबके के हैं तथा उनका जीवन दैनिक आधार पर निर्भर करता है और वह दिल्ली राज्य से पलायन कर पैदल ही अपने गंतव्य पर जा रहे है. उनकी मदद कर उनके गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंचाने तथा खान-पान की पर्याप्त सुविधा हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहै है.

District administration of Ghaziabad arranges people to reach their cities safely
बसों की व्यवस्था

By

Published : Mar 28, 2020, 2:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन के चलते गाजियाबाद में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लगातार जनपद का निरीक्षण कर रहे हैं. इस स्थिति में जो लोग मजदूर तबके के हैं तथा उनका जीवन दैनिक आधार पर निर्भर करता है.

गाजियाबाद के जिला प्रशासन लोगों को सुरक्षित उनके शहरों तक पहुंचाने के लिए की व्यवस्था

जो काफी संख्या में दिल्ली राज्य से पलायन कर पैदल ही अपने गंतव्य पर जाने के लिए सड़कों पर चल रहे हैं. ऐसे लोगों को अपने गंतव्य स्थान सुरक्षित पहुंचाने तथा खान-पान की पर्याप्त सुविधा हेतु जिला प्रशासन लगातार उनकी मदद कर रहा है.

बसों की की गई व्यवस्था

लोगों को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में दर्जनों बसें लगाकर, उन्हें सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है. लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए भी जिला प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर ही उपस्थित रहकर आवश्यक कार्यवाही कर रहे हैं.

बाटा जा रहा खाने पीने का सामान

जिला प्रशासन ऐसे तमाम लोगों को पर्याप्त मात्रा में फल खाने के पैकेट बिस्किट पीने का पानी आदि सामान मुहैया करा रहा है. यूपी गेट कौशांबी बस अड्डा लाल कुआं तक सभी स्थानों पर प्रशासन ने खाद्य सामग्री का वितरण कराया है. इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन मौके पर सभी बसों को सैनिटाइज करा रहा है तथा लोगों में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करने की अपील कर रहा है.

बिहार के लोगों का विशेष ख्याल

ऐसे लोगों में बिहार राज्य की संख्या अधिक है, जिनका जिला प्रशासन विशेष खयाल रख रहा है. सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स को लगातार पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री तथा फलों का वितरण कराया जा रहा है. इसके अतिरिक्त मौके पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details