दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

प्रदूषण: DM के आदेश के बावजूद कई जगह खुले स्कूल, 2 दिन छुट्टी की गई थी घोषित

दो दिन स्कूल बंद रखने के आदेश को जनपद के कई स्कूल संचालकों ने ताक पर रखा और स्कूल खोले गए.

By

Published : Nov 14, 2019, 6:44 PM IST

DM के आदेश के बावजूद कई जगह खुले स्कूल

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर प्रदूषण के चलते सफेद चादर ओढ़े हुए है, बढ़ते प्रदूषण की वजह से स्कूलों को बंद रखने की हिदायत दी गई है.लेकिन ईपीसीए के निर्देश और गाज़ियाबाद जिलाधिकारी के आदेशों की स्कूल संचालकों ने जमकर धज्जियां उड़ाई और कई जगहों पर प्रदूषण के बीच छात्र-छात्राओं को स्कूल जाना पड़ा.

छुट्टी के बावजूद खोले गए स्कूल

दो दिन स्कूल बंद रखने के आदेश को जनपद के कई स्कूल संचालकों ने ताक पर रखा और स्कूल खोले गए.

कुछ दिन की राहत के बाद एक बार फिर गाज़ियाबाद में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा, जिसके चलते बुधवार को ईपीसीए ने 12वीं तक के स्कूलों को दो दिन बंद रखने के लिए कहा था. बुधवार शाम ही जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में आदेश भी दे दिए थे. लेकिन बावजूद इसके गुरुवार को कई स्कूल खुले रहे. विजय नगर का डीएवी पब्लिक स्कूल, कनोसा कॉन्वेंट और दयाल पब्लिक स्कूल के साथ ही कई स्कूलों में भारी प्रदूषण के बीच बच्चे स्कूल पहुंचे. अब देखना ये होगा कि आदेशों को ताक पर रखने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ प्रशासन क्या कदम उठाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details