नई दिल्ली: जनता कर्फ्यू के मद्देनजर दिल्ली यूपी बॉर्डर को सील कर दिया गया है. दिल्ली से यूपी जाने वाली गाड़ियों को बॉर्डर पर रोक दिया जा रहा है. जरूरी वजह बताए जाने के बाद ही यूपी में दाखिल होने की इजाजत दी जा रही है.
कोरोना वायरस: दिल्ली यूपी बॉर्डर सील, गाड़ियों को बॉर्डर पर ही रोका गया - यूपी पुलिस
आनंद विहार से यूपी के गाज़ियाबाद इलाके में पड़ने वाले महराजगंज बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. साथ ही दिल्ली से यूपी को लगने वाले सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है. सही वजह बताने पर ही गाड़ियों को जाने दिया जा रहा है.
यूपी बॉर्डर सील
दिल्ली यूपी बॉर्डर पर यूपी पुलिस के जवान तैनात हैं और जो भी गाड़ियां यूपी के दाखिल हो रही है, उसे रोका जा रहा है. सभी से पूछताछ की जा रही है कि जनता कर्फ्यू के बावजूद आखिर क्यों उन्हें सड़क पर निकलना पड़ा है. जरूरी वजह बताए जाने के बाद ही लोगों को यूपी में घुसने की इजाजत दी जारी है. ज्यादातर लोग डॉक्टर के यहां जाने की वजह बता रहे हैंय इसके बाद भी जरूरी दस्तावेज दिखाए जाने के बाद ही उन्हे जाने दिया जा रहा है. साथ ही आनंद विहार से यूपी के गाज़ियाबाद इलाके में पड़ने वाले महराजगंज बॉर्डर को भी पूरी तरह सील कर दिया गया है.