नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) नेशनल हाईवे-9 पर कुछ दिन पहले जिन बैरिकेड को हटा दिया था, वही बैरिकेड दोबारा लगाए जा रहे हैं. लोहे के बैरिकेड के साथ-साथ पत्थर के बैरिकेड भी लगा दिए गए हैं. इसकी वजह ये है कि शुक्रवार को किसान आंदोलन के एक साल पूरा हो रहा है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस बारे में अभी कोई ऑफिशल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.
बैरिकेड हट जाने के बाद से NH-9 पर गाजियाबाद की तरफ से आने वाली एंबुलेंस आसानी से दिल्ली में प्रवेश कर रही थी, लेकिन एक बार फिर से एंबुलेंस का रास्ता मुश्किल भरा हो सकता है. हालांकि यह कहा गया है कि एंबुलेंस के लिए फिलहाल रास्ता उपलब्ध कराया जाता रहेगा. मगर किसान पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि फिलहाल आंदोलन खत्म होने वाला नहीं है. अगर ऐसे में सीमेंट के परमानेंट बेरिकेड दोबारा लगाए जाते हैं, तो मुश्किल बढ़ सकती है. फिलहाल सीमेंट वाले परमानेंट बेरिकेड नहीं लगाए गए हैं.