दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसानों के चक्का जाम को लेकर अलर्ट दिखी दिल्ली पुलिस - Barbed wire in delhi

किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. दिल्ली से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-9 पर 14 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है.

delhi-police-alert-about-farmers-blockade-jam
किसानों के चक्का जाम को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट

By

Published : Feb 6, 2021, 5:05 PM IST

नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस पर हुई ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में हिंसा देखने को मिली थी, जिससे सबक लेते हुए अब दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. किसानों के देशव्यापी चक्का जाम को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-9 पर 14 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. बैरिकेडिंग पर कंटीले तार लगाए गए हैं. साथ ही चार लेयर की बैरिकेडिंग के बाद दिल्ली पुलिस ने पक्की सिमेंटेड बैरिकेडिंग भी की है. बैरिकेडिंग के पीछे भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही CRPF के जवानों की भी तैनाती की गई है.

किसानों के चक्का जाम को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट

पुलिस पूरी तरह सतर्क

किसान नेताओं का कहना है कि चक्का जाम पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगा, लेकिन दिल्ली पुलिस इस बार किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती है. नेशनल हाईवे-9 को पूरी तरह से बंद किया गया है. दिल्ली पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से नज़र रखी जा रही है. बैरिकेडिंग के पार दिल्ली की तरफ वॉटर कैनन और दंगा नियंत्रण वाहन भी लगाए गए हैं और बड़े कंटेनर भी लगाए गए हैं. नेशनल हाईवे-9 के आसपास खाली पड़े खेतों में गहरे गड्ढे खोदकर कटीली तारें लगाई गई है. जिससे कि किसान खेत के रास्ते दिल्ली में प्रवेश न कर सकें. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस तालमेल बनाकर काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details