दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर का निर्माण शुरू, 1 घंटे में तय होगी 82 KM की दूरी - NCR

आपको बता दें कि 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कोरिडोर में 24 स्टेशनों का निर्माण किया जाना है. यह कॉरिडोर दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होकर गाज़ियाबाद होते हुए मोदीपुरम (मेरठ) तक जाएगा.

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर का निर्माण शुरू, 1 घंटे में तय होगी 82 KM की दूरी

By

Published : Jun 3, 2019, 8:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एनसीआरटीसी ने दिल्ली मेरठ रैपिड रेल परियोजना के अंतर्गत दुहाई के पास आज से पाइलिंग का काम शुरू कर दिया है. दिल्ली मेरठ रैपिड रेल परियोजना के पहले चरण के अंतर्गत साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. इस परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च को किया था.

कार्य का निरीक्षण करते अधिकारी
1 घंटे से भी कम समय में पहुंच सकेंगे मेरठआपको बता दें कि 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कोरिडोर में 24 स्टेशनों का निर्माण किया जाना है. यह कॉरिडोर दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होकर गाज़ियाबाद होते हुए मोदीपुरम (मेरठ) तक जाएगा. इस कॉरिडोर के शुरू हो जाने के बाद दिल्ली से मेरठ 1 घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकेगा.


तैनात किए जाएंगे ट्रैफिक मार्शल
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल परियोजना से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि रैपिड रेल कॉरिडोर के निर्माण के दौरान ट्रैफिक को संभालने के लिए मार्शलों को तैनात किया जाएगा. इतना ही नहीं स्थानीय निवासी और पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए जाएंगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details