नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही रुक-रुक कर कई इलाकों में बारिश हुई है. वहीं, NCR में भी अच्छी बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग ने 48 घंटे तक तापमान कम रहने के संकेत दिए हैं. इसी बीच राहत की ख़बर ये है कि बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में कमी आई है.
बारिश के बाद प्रदूषण में गिरावट पिछले कुछ दिनों से गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर भारत के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में अव्वल स्थान पर थे. लेकिन आज सुबह से हो रही बारिश के कारण दोनों जिलों में प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिली है.
सुबह 8 बजे गाज़ियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 203 था. तो वही गौतमबुद्धनगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 174 रहा. आज सुबह से हो रही बारिश के कारण इन दोनों जिलों के प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिल रही है.
पिछले 5 दिनों के दौरान गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर
11 मई - 322
12 मई -336
13 मई -404
14 मई -216
15 मई- 205
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गाजियाबाद देशभर में सर्वाधिक प्रदूषित जिलों में से एक रहा है. हालांकि जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ये दावा करते आया कि जिले में निर्धारित मात्रा से ज्यादा कार्बन का उत्सर्जन करने वाली सभी औद्योगिक इकाइयों को सील किया गया है. लेकिन इसके बावजूद जिले में प्रदूषण का स्तर इस हद तक बढ़ना अपने आप में चिंता का विषय है.