नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद (Ghaziabad) में जल्द अनलॉक (unlocked) की शुरुआत हो सकती है. जिले में कोरोना (Corona) के सक्रिय मामलों में हो रही गिरावट संकेत दे रही है कि जल्द गाजियाबाद (Ghaziabad) में भी अनलॉक (unlocked) हो सकता है. आंकड़े साफ तौर पर ज़ाहिर कर रहे हैं कि कोरोना वायरस (Coronavirus) पर काबू पाने में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग ला रही है.
गाजियाबाद में जल्द अनलॉक की शुरुआत हो सकती है. हजार के नीचे आ गया सक्रिय मरीजों का आंकड़ा
2 जून को शासन की ओर से जारी की गई कोरोना रिपोर्ट (Corona report) के मुताबिक गाजियाबाद (Ghaziabad) में कोरोना (Corona) के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा हजार के नीचे आ गया है.
कोरोना के सक्रिय मामलों में हो रही गिरावट से नए मामलों में भी काफी गिरावट दर्ज की गई
गाजियाबाद (Ghaziabad) में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमित (Corona infected) मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. संक्रमितों के तेजी से ठीक होने से जिले में कोरोना (Corona) के सक्रिय मरीजों की संख्या लगतार घट रही है. वही दूसरी तरफ नए मामलों में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है. बात अगर कोरोना (Corona) की दूसरी लहर की शुरुआत की करें तो गाजियाबाद (Ghaziabad) में हर दिन एक हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे. लेकिन मौजूदा समय में कोरोना (Corona) के नए मामलों काफी गिरावट देखी जा सकती है. जो कि एक अच्छा संकेत है.
राहत देने वाले हैं आंकड़े
बीते एक हफ्ते के कोरोना (Corona) के आंकड़े काफी राहत देने वाले हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो जिले में लगातार कोरोना (Corona) के सक्रिय मरीजों की संख्या कम हो रही है. 27 मई को जिले में कोरोना (Corona) के 2044 सक्रिय केस थे. जोकि 2 मई को घटकर 983 रहे गए.
ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए गुरुद्वारा और खालसा ने सड़क पर उतारी निशुल्क एंबुलेंस
तकरीबन 102 ग्राम पंचायतें कोरोना संक्रमण मुक्त हुईं
बता दें, बीते महीने जिला प्रशासन ने स्वैच्छिक सामुदायिक कंटेनमेंट योजना लागू की, जिसका परिणाम बेहद अच्छे देखने को मिला. पॉलिसी लागू होने के बाद गाजियाबाद (Ghaziabad) की 161 पंचायतों में से तकरीबन 102 ग्राम पंचायतें कोरोना (corona) संक्रमण मुक्त हुई हैं.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad: मनमानी करने वाले प्राइवेट अस्पतालों पर कस सकता है शिकंजा, तीन सदस्यीय कमेटी का गठन
प्रदेश में कोरोना (corona) के घट रहे मामलों को देखते हुए रविवार को सरकार ने एक नई गाइडलाइंस जारी की गई थीं. गाइडलाइंस के मुताबिक 600 एक्टिव केस से कम संख्या वाले 61 जिलों को कोरोना (Corona) कर्फ्यू से छूट दी गई थी. साप्ताहिक और रात्रिकालीन बंदी सहित अन्य सभी संबंधित नियम इन जिलों में लागू होंगे.
ये भी पढ़ें-Ghaziabad: सुरेश खन्ना बोले- 20 जून तक करें कोरोना की तीसरी लहर से संबंधित तैयारियां