दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बड़ी लापरवाही! कांवड़ियों की व्यवस्था में चूक, करंट लगने से एक की मौत - ghaziabad police

गाजियाबाद के कोतवाली इलाके के शंभू दयाल डिग्री कॉलेज में करंट लगने से एक कांवड़िए की मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने खूब हंगामा किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

करंट लगने से एक कावड़िए की मौत etv bharat

By

Published : Jul 28, 2019, 6:27 AM IST

Updated : Jul 28, 2019, 7:17 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रशासन पर एक बार फिर से लापरवाही का आरोप लगा है. इस लापरवाही के चलते दो कांवड़िए हादसे का शिकार हो गए. जिसमें से एक कावड़िए की मौत हो गई.

मामला गाजियाबाद के कोतवाली इलाके के शंभू दयाल डिग्री कॉलेज का है, जहां पर हरिद्वार से जल लेकर लौटे कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई थी.

करंट लगने से एक कावड़िए की मौत


बता दें कि कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था जिस जगह की गई थी वहां पर बिजली का करंट दौड़ रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. घटना के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने खूब हंगामा किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


गौरतलब है कि कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर लौटना शुरू हो गए है जिसके चलते प्रशासन ने जगह-जगह पर कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की है. लेकिन इस तरह की लापरवाही प्रशासन पर सवाल खड़ा करती है.

प्रशासन की व्यवस्था पर उठे सवाल
शंभू दयाल डिग्री कॉलेज में ठहरे कांवड़ियों को शिवरात्रि के दिन दूधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करना है लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया.


शंभू दयाल कॉलेज में ठहरे हुए कांवड़ियों का आरोप है कि शाम के समय कॉलेज के पाइप में करंट आ रहा था. यह करंट दो लोगों को लगा, जिसमें से एक कावड़िए की मौत हो गई जबकि दूसरा कांवड़िया बाल-बाल बच गया.


कांवड़ियों का आरोप है कि घटना के बाद जब पुलिस मौके पर आई तो उसके बाद भी किसी इलेक्ट्रिशियन की व्यवस्था नहीं की गई. काफी हंगामा करने के बाद पुलिस ने इलेक्ट्रिशियन को बुलवाया और पाइप में आ रहे करंट को रोका गया.

कार्रवाई का दिया आश्वासन
मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने मामले को शांत कराया है और जांच का आश्वासन दिया. एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार ने कांवड़ियों को समझाया कि वह हंगामा ना करें उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 28, 2019, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details