नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में चोरी और डकैती के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला कविनगर इलाके का है. यहां बदमाशों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
जानें क्या था मामला ?
गाजियाबाद के संजय नगर में कपड़े की दुकान चलाने वाले जसवीर चौधरी अपने परिवार के साथ रहते हैं. जसवीर नौकरी करते हैं और उनकी पत्नी कपड़े की दुकान चलाती हैं.
वारदात वाले दिन जसवीर की पत्नी दुकान में थी और घर में कोई नहीं था. इसी मौके का फायदा उठा कर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.