नई दिल्ली/गाजियाबाद: होली के त्योहार के रंगों को भी इस बार कोरोना ने फीका कर दिया है. रविवार को छोटी और सोमवार को बड़ी होली है, लेकिन अब तक गुलाल और अन्य होली का सामान बेचने वाले व्यापारियों की बिक्री न के बराबर है. कोरोना के चलते अधिकतर लोग होली के त्योहार को रंगों से सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं. गाजियाबाद के बड़े दुकानदारों का कहना है कि छोटे दुकानदारों का तो बुरा हाल है. रिटेल के अधिकतर दुकानदारों ने बिक्री कम होने की आशंका के चलते काफी कम माल ही खरीदा है.
गाजियाबाद: छोटी होली से ठीक पहले भी बाजार में पसरा है सन्नाटा, दुकानदारों को बड़ा नुकसान - होली का त्योहार
होली का त्योहार इस बार कोरोना ने फीका कर दिया है. ऐसे में होली का सामान बेच रहे दुकानदार परेशान हैं. दुकानदारों ने बताया कि रिटेल के अधिकतर दुकानदारों ने बिक्री कम होने की आशंका के चलते काफी कम माल ही खरीदा है.
गाजियाबाद: छोटी होली से ठीक पहले भी बाजार में पसरा है सन्नाटा, दुकानदारों को बड़ा नुकसान
ये भी पढ़ें:होली से पहले भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, नारकोटिक्स स्क्वॉड को मिली बड़ी सफलता
छोटी होली के दिन से पहले दुकानदारों द्वारा बताई गई आप बीती से साफ है कि इस बार भी होली के त्योहार पर पिछले साल जैसा ही सन्नाटा देखने को मिल सकता है.