नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी के लोग धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि 8 साल पहले जब घर खरीदे गए थे तो कई तरह के वादे किए गए थे. क्रॉसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक सुनने को तैयार नहीं है. महंगा मकान लेने के बावजूद जरूरी सुविधाएं तक मुहैया नहीं कराई गई.
बिल्डरों ने बनाई थी एक टाउनशिप
गाजियाबाद का क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी एक हाई प्रोफाइल सोसायटी माना जाता है. अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई को जोड़कर लोगों ने यहां मकान खरीदे हैं. तब से यहां एक बड़ी आबादी रहने लगी.
करीब 8 साल पहले क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी पूरी तरह से बस गई, लेकिन यहां के रेजिडेंट का आरोप है कि घर खरीदते समय जो वादे बिल्डर्स ने किए थे वह पूरे नहीं किए गए. कई बिल्डर ने मिलकर यहां एक टाउनशिप बनाई थी.