नई दिल्ली/गाजियाबाद:चोरों के हौसले गाजियाबाद में दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. दरअसल साहिबाबाद इलाके में मार्केट के बीचो-बीच दुकान से हजारों की नकदी चोरी कर ली गई. दुकान में रखा हुआ मोबाइल पर भी चोरों ने हाथ साफ किया. घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
गाजियाबाद: साहिबाबाद की दुकान में हुई दिन-दहाड़े चोरी, CCTV फुटेज लगी हाथ - गाजियाबाद क्राइम न्यूज
गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके की जिंदल मार्केट से एक चोरी की वारदात सामने आई है. दो चोरों ने मार्केट में दिन दहाड़े दुकान से हजारों की नकदी, मोबाइल पर हाथ साफ किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की तलाशी में जुटी हुई हैं.
जिंदल मार्केट है काफी फेमस
साहिबाबाद के जिंदल मार्केट में जहां ये घटना हुई वे काफी व्यस्त और फेमस मार्केट है. दिनभर यहां लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. और रात को भी पुलिस तैनात रहती है. लेकिन उसके बावजूद भी चोरी की वारदातों को अंजाम यहां पर अंजाम दिया जाता है.
दुकान के पास में है पुलिस चौकी
दुकान से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है. जहां पर पुलिस हमेशा मुस्तैद रहने का दावा करती है. लेकिन सर्दी की रातों में चोर लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. और पुलिस की मुस्तैदी के दावे हवा हो रहे हैं. दुकान में दाखिल होने के लिए चोरों ने पीछे के गेट को खोला था. इस चोरी की वारदात को दो बदमाशों ने अंजाम दिया है.