नई दिल्ली/गाज़ियाबादः कोरोना संकट की वजह से होटल और रेस्टोरेंट कारोबार पर फिर से मुश्किल के बादल गहरा गए हैं. गाजियाबाद में अधिकतर रेस्टोरेंट्स और होटल्स में काम करने वाले कारीगर लॉकडाउन के डर से होमटाउन जा रहे हैं. इससे खाना बनाने से लेकर होटल में साफ-सफाई करने वालों की कमी हो गई है. मोहन नगर स्थित रेस्टोरेंट् के मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि खाना बनाने से लेकर साफ-सफाई करने वाले अधिकतर स्टाफ के लोग लॉकडाउन के डर से वापस घर चले गए हैं. वहीं, डीएम का आदेश है कि रेस्टोरेंट्स में बैठकर खाने की इजाजत नहीं है. ऑनलाइन डिलीवरी का काम काफी कम है, इसलिए धंधा चौपट हो रहा है.
गाजियाबादः प्रवासी कामगारों के घर लौटने से रेस्टोरेंट्स कारोबार पर छाए संकट के बादल
कोरोना महामारी का सबसे अधिक असर हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर पड़ा है. लॉकडाउन, कर्फ्यू की वजह से होटल, रेस्टोरेंट आदि काफी प्रभावित हुए हैं. ऐसे में यहा काम करने वाले कारीगर व कर्मचारी घरों को वापस जा रहे हैं.
एनसीआर में फास्ट फूड का काम
एनसीआर में काम करने वाले लोग, यहां पर फास्ट फूड का काम करते हैं. फास्ट फूड का काम काफी अच्छा भी चलता है. पाबंदियां लगने के बाद रोड पर भीड़ कम होती है. ऐसे में सेल भी कम हो जाती है. बाहर से आकर, यहां रहने वाले प्रवासियों को एक तरफ जहां कमरे का किराया देना होता है, तो वहीं खाने-पीने की व्यवस्था के अलावा परिवार को रुपये भेजने की भी जिम्मेदारी होती है. जब सेल कम होती है, तो गुजारा कर पाना मुश्किल हो जाता है. रेहड़ी पर फास्ट फूड बेचने वाले लोग होम डिलीवरी भी नहीं कर पाते हैं.