दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सभासद दीपक शर्मा ने अनोखे अंदाज में किया कोरोना योद्धाओं का स्वागत - etv bharat

जनपद गाजियाबाद में नगर पालिका परिषद के सफाई अधिकारियों सफाई कर्मियों पुलिसकर्मियों मुरादनगर के पत्रकारों का फूल बरसा स्वागत किया गया.

welcomed
स्वागत

By

Published : Apr 18, 2020, 8:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 24 के सभासद दीपक शर्मा ने मुरादनगर नगर पालिका परिषद के सफाई अधिकारियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों और मुरादनगर के पत्रकारों पर फूल बरसा कर और उनको मास्क देकर उनका सम्मान किया.

अनोखे अंदाज में किया कोरोना योद्धाओं का स्वागत

पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए लगातार सामाजिक संस्थाएं और गणमान्य लोग उनका सम्मान कर रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना के योद्धा सफाईकर्मी भी इस जंग में सफाई करके अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. लेकिन आज वहीं दूसरी ओर मुरादनगर वार्ड नंबर 24 के सभासद में एक अनोखे तरीके से पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों और मीडिया कर्मियों का सम्मान किया.

ईटीवी भारत ने सभासद से की खास बातचीत

सभासद ने सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा के साथ मास्क देकर उनका सम्मान किया. सभासद दीपक शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि उनके वार्ड में सफाई कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार बेहतर तरीके से साफ सफाई कर रहे हैं और वे दिन-रात निरंतर अपने काम में जुटे रहते हैं. उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद के फूड एंड सेनेटरी अधिकारी अनिल शर्मा के सहयोग से मुरादनगर के सभी सफाई कर्मचारी निष्पक्ष भाव से अपना काम कर रहे हैं. इसके साथ ही सफाई अधिकारी खुद मौके पर जाकर सफाई व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लेते हैं.

पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी हमारे योद्धा

सभासद दीपक शर्मा ने कहा कि पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी हमारे योद्धा इसीलिए क्योंकि इनके काम से खुश होकर इनके मन में इन सभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने का विचार मन में आया. इसके साथ ही उन्होंने मुरादनगर चुंगी नंबर 3 के पुलिसकर्मियों को भी सफाई कर्मियों का सम्मान करने के लिए बुलाया और उन्होंने खुद भी सभी पुलिसकर्मियों का सम्मान किया. इस सम्मान के पीछे की वजह उन्होंने आपसी भावनाओं को मजबूत करना और इनके हौसले को बुलंद करना बताया है.

बिना थके कोरोना के खिलाफ लड़ते रहेंगे जंग

नगर पालिका परिषद के फ़ूड एंड सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल शर्मा ने अपने सम्मान को लेकर बताया कि वह इस सम्मान को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और इस सम्मान के बाद से क्षेत्र में काम करने को लेकर उनकी इच्छा और बढ़ गई है. वह लगातार बिना रुके बिना थके ऐसे ही कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते रहेंगे और मुरादनगर में साफ सफाई का ध्यान रखते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details