नई दिल्ली/गाजियाबाद:नगर निगम गाजियाबाद के वार्ड 95 के पार्षद और कांग्रेस पार्षद दल के नेता जाकिर अली सैफी प्रशासन के खिलाफ अपने कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. पार्षद भूख हड़ताल पर बैठ कर अपने कार्यालय पर भुट्टे भून कर विरोध कर रहे हैं. पार्षद का आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा उनके वार्ड में राशन सामग्री का वितरण नहीं किया है. साथ ही वार्ड की अन्य समस्याओं का कभी समाधान नहीं किया गया है.
गाजियाबाद: पार्षद का अनोखा विरोध प्रदर्शन, भूख हड़ताल में भून रहे हैं भुट्टा - गाजियाबाद
पार्षद ने बताया कि उनके वार्ड में अधिकतर आबादी असंगठित क्षेत्र में कार्य करती है. लॉकडाउन के बाद से ही तमाम तरह का काम बंद हो गया है और वार्ड में रह रहे लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने में मुश्किल हो रही है.
Councilor are roasting corn on the hunger strike in ghaziabad
क्या है भुट्टे भूनने का कारण
ईटीवी भारत ने जब पार्षद से भुट्टे भूनने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि जनता ने उनको उनकी समस्याओं को उठाने के लिए चुना था लेकिन प्रशासन उनकी सुन नहीं रहा है इसलिए वह खाली बैठकर भुट्टे भून रहे हैं. पार्षद का कहना है कि जब तक जिला प्रशासन उनके वार्ड की समस्याओं का समाधान नहीं करता है और उनके क्षेत्र के लोगों को राशन सामग्री मुहैया नहीं कराता है तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी.