नई दिल्ली/गाजियाबाद: जमातियों को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. ऐसे में आज कुछ जमाती खुद ही जिला अस्पताल पहुंच गए और कहा कि उनके सभी टेस्ट करवा लिए जाएं क्योंकि वो जमात से लौटकर आए हैं.
गाजियाबाद में खुद अस्पताल पहुंचे जमाती, बोले- साहब हमारे टेस्ट करवा दो - ghaziabad news
कई जगहों से जमातियों के टेस्ट न करवाने की ख़बर सामने आ रही थी तो वहीं गाजियाबाद से एक ऐसी ही ख़बर सामने आई है जिसमें कुछ जमाती खुद ही अस्पताल पहुंच गए और जांच की मांग करने लगे.
तुरंत करवाए गए सभी टेस्ट
जैसे ही इन 5 लोगों ने बताया कि वह जमात से लौटकर आए थे और इसलिए अपने टेस्ट करवाना चाहते हैं. तुरंत सभी लोगों के टेस्ट करवाए गए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वो इस संबंध में कोई भी बात नहीं छिपाएंगे.
बता दें कि जमात से लौटे सैकड़ों लोगों ने अपनी आइडेंटिटी छुपाई थी. सच सामने आने के बाद ऐसे जमातियों को क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन में भेजा गया. साथ ही जमातियों ने जब अस्पताल में महिला नर्सों से बदसलूकी की तो उन पर एनएसए लगाने तक की बात कही गई. ऐसे में अब उसका असर दिखना शुरू हो गया है.