दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: आला हज़रत हज हाउस में जल्द तैयार होंगे 400 आइसोलेशन वार्ड

देशभर में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है. वहीं गाजियाबाद जिला प्रशासन ने आला हजरत हज हाउस में आइसोलेशन वार्ड बनाने का फैसला लिया है.

By

Published : Mar 5, 2020, 6:17 PM IST

Isolation wards to be built in Ghaziabad
गाजियाबाद में बनेंगे आइसोलेशन वार्ड

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में कोरोना वायरस को लेकर डर का माहौल बना हुआ है. वहीं गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर है. किसी भी आपात स्थिति में कोरोना वायरस से निपटने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग आला हजरत हज हाउस में 400 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार कर रहा है.

गाजियाबाद में बनेंगे आइसोलेशन वार्ड

विदेश से आने वाले लोगों की होगी जांच

बता दें कि इस आइसोलेशन वार्ड में विदेश से आने वाले लोगों को रखा जाएगा. उनकी जांच की जाएगी, वार्ड इलाज के तमाम संसाधनों से लेैस होगा. अगर कोरोना वायरस का कोई केस यहां पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे दिल्ली रेफर किया जाएगा. इसी कड़ी में गुरुवार को ग़ाज़ियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता, अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डॉ अमृता सिंह समेत कई अधिकारियों ने आला हज़रत हज हाउस का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details