दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पुरुषों के मुकाबले कोरोना की चपेट में कम आ रही हैं महिलाएं?...

महिलाएं पुरुषों के मुकाबले कोरोना संक्रमण से कम प्रभावित हैं. इसको लेकर डॉक्टर प्राची गर्ग ने बताया कि महिलाओं में डबल-एक्स क्रोमोजोम होता है. जबकि पुरुषों में सिंगल-एक्स क्रोमोजोम होता है. डबल- एक्स क्रोमोजोम होने की वजह से महिलाओं में प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है. पुरुषों के मुकाबले अधिक एंटीबाडीज होने के कारण महिलाओं में जन्मजात प्रतिरोधक क्षमता होती है.

corona effects on women less than men ghaziabad
डाक्टर प्राची गर्ग

By

Published : Sep 18, 2020, 9:04 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद कोविड 19 वैश्विक महामारी से अधिक प्रभावित जिला है. गाजियाबाद में कोविड 19 वैश्विक महामारी का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. जिले में हर रोज भारी संख्या में कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. जिले में अब-तक तकरीबन 12 हजार कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है.

पुरुषों के मुकाबले कोरोना की चपेट में कम आ रही है महिलाएं



पुरुषों के मुकाबले महिलाएं कम प्रभावित

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम कोशिश कर रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की माने तो जिले में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं कोरोना संक्रमण से काफी कम प्रभावित हैं. जहां एक तरफ जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों में से 65 प्रतिशत पुरुष कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ 35 प्रतिशत महिलाएं कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं. पुरुषों के मुकाबले महिलाएं काफी कम संख्या में कोरोना की चपेट में आई हैं.

'महिलाओं में डबल-एक्स क्रोमोजोम होता है'

आखिर क्या कारण है जो महिलाएं पुरुषों के मुकाबले कोरोना संक्रमण से कम प्रभावित हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने डाक्टर प्राची गर्ग से बातचीत की. डॉ प्राची के देखरेख में अब-तक करीब 3 हजार से अधिक मरीजों का इलाज हो चुका है. डाक्टर प्राची गर्ग ने बताया कि महिलाओं में डबल-एक्स क्रोमोजोम होता है. जबकि पुरुषों में सिंगल-एक्स क्रोमोजोम होता है. डबल- एक्स क्रोमोजोम होने की वजह से महिलाओं में प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है. पुरुषों के मुकाबले अधिक एंटीबाडीज होने के कारण महिलाओं में जन्मजात प्रतिरोधक क्षमता होती है.


पुरुषों के मुकाबले महिलाएं घर में अधिक समय तक रहती हैं और घरों से बाहर भी कम निकलती हैं. ऐसे में महिलाएं वायरस से सुरक्षित रहती हैं. पुरुषों द्वारा तंबाकू, अल्कोहल आदि का सेवन किया जाता है. जबकि यह देखा गया है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं तंबाकू, अल्कोहल आदि का सेवन काफी कम होता है. जिसके चलते महिलाओं की प्रतिरोधक क्षमता महिलाओं में पुरुषों से अधिक होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details