दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कूलर और होम अप्लायंसेज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

गाजियाबाद में घरेलू सामान और कूलर बनाने वाली एक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की खबर है. फिलहाल स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है.

Ghaziabad factory caught fire
गाजियाबाद फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Nov 30, 2020, 3:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मेरठ रोड पर स्थित घरेलू सामान और कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची जिन्होंने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण साफ नहीं है. फैक्ट्री में कुछ कर्मचारी मौजूद थे, जो आग लगने के तुरंत बाद फैक्ट्री से बाहर आ गए. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची है. आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की खबर है.

गाजियाबाद फैक्ट्री में लगी आग

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

आग लगने का कारण भले ही साफ ना हो लेकिन शुरुआती कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है. जिसकी वजह से पहले भी मेरठ रोड पर हाल ही में कई फैक्ट्रियों में आग लग चुकी है. दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फैक्ट्री के मेंटेनेंस स्टाफ से भी जानकारी जुटाई जा रही है. सबसे बड़ी प्राथमिकता आग बुझाने की थी, जिसे काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है. लेकिन धुआं काफी ज्यादा होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा.

आग लगने पर बचाव के इंतजाम थे या नहीं

फैक्ट्री में आग लगने के इंतजाम थे या नहीं,इस बात पर भी जांच की जाएगी. होम अप्लायंसेज और कूलर से जुड़ा हुआ काफी रॉ मटिरियल जल गया है. फैक्ट्री मालिकों का कहना है कि फिलहाल आकलन किया जा रहा है कि नुकसान कितना रुपए का हुआ है. बीते हफ्ते भी मेरठ रोड पर एक बड़ी फैक्ट्री में आग की वजह से घंटों तक दमकल को मशक्कत करनी पड़ी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details