नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज गाजियाबाद जिला कार्यालय पर जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कांग्रेस के नेताओं ने पेट्रोल-डीजल में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करें, वरना कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी.
कांग्रेस नेताओं ने DM को सौंपा ज्ञापन वहीं पेट्रोल डीजल में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ आज गाजियाबाद जिला कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार का विरोध करते हुए. सरकार के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
डीएम को सौंपा ज्ञापन
इस मामले पर ईटीवी भारत ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सतीश शर्मा ने बताया कि आज अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ गाजियाबाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ेगी. किसानों पर फर्क पड़ेगा, इसलिए यह सरकार गरीबों को सताने का काम कर रही है और सरकार जनता को भूखा मारने का काम कर रही है.
'महिलाओं की किचन पर पड़ेगा फर्क'
ईटीवी भारत को जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक के अध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि आज हम पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ ज्ञापन लेकर आए हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बहुत कम हैं. इसके बावजूद मोदी सरकार तेल की कीमतें बढ़ा रही हैं. तेल की कीमतें बढ़ने से महिलाओं की किचन पर भी फर्क पड़ेगा, मोदी सरकार जनता के लिए थी, लेकिन अब जनता के विरोध में काम कर रही है.
'पेट्रोल पंपों पर करेंगे विरोध' इसके साथ ही कांग्रेस नेता नसीम खान का कहना है कि वह चाहते हैं कि सरकार ₹20 लीटर पर तेल का दाम करें, अगर सरकार तेल के दाम कम नहीं करती है तो वह लगातार पेट्रोल पंपों पर जाकर बैठेंगे और जनता को बढ़ती तेल की कीमतों के खिलाफ जागरूक करेंगे.
'बड़े पैमाने पर करेंगे आंदोलन'
ईटीवी भारत को पार्षद जाकिर अली सैफी ने बताया कि सरकार चारों ओर से जनता को लूटना चाह रही है, जनता ने बड़ी उम्मीद के साथ इस सरकार को चुना था, लेकिन यह सरकार विदेशी ताकतों के हाथों में खेल रही है और अब सरकार गरीब, मजदूरों को परेशान करने का काम कर रही है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से देश की अर्थव्यवस्था और भी खराब होगी. सरकार को बढ़े दाम वापस लेना चाहिए, वरना बड़े पैमाने पर कांग्रेस और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आंदोलन करेगी.