दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में कांग्रेसी नेता घर घर पहुंचा रहे हैं प्रियंका गांधी का "प्रतिज्ञा पत्र" - प्रतिज्ञा पत्र

कांग्रेस नेता घर घर जाकर बता रहे हैं कि प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा कि हम हर वचन निभाएंगे. घर-घर जाकर प्रतिज्ञा पत्र दिया जा रहा है. सभी विधानसभा में शहर,कस्बो, ग्रामीण इलाकों में यात्रा जा रही है. जिसमें कांग्रेस पार्टी, लोगों से वोट की अपील करते हुए प्रतिज्ञा पत्र लोगों को दे रही है.

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Nov 20, 2021, 5:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करने के लिए विधानसभा चुनाव से पहले पुरजोर प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने पदयात्रा निकाली. इस दौरान 'भाजपा हटाओ महंगाई भगाओ' नारा दिया गया. कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि प्रियंका गांधी के आदेश पर सभी विधानसभाओं में महंगाई के खिलाफ पदयात्रा निकाली जा रही है.

कांग्रेस नेता घर घर जाकर बता रहे हैं कि प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा कि हम हर वचन निभाएंगे. घर-घर जाकर प्रतिज्ञा पत्र दिया जा रहा है. सभी विधानसभा में शहर,कस्बो, ग्रामीण इलाकों में यात्रा जा रही है. जिसमें कांग्रेस पार्टी, लोगों से वोट की अपील करते हुए प्रतिज्ञा पत्र लोगों को दे रही है.

कांग्रेस की यात्रा.

इसे भी पढ़ेंःगाजीपुर बॉर्डर पर नाचेगी बसंती, साथ में होंगे जय-वीरू, जानें क्या है मामला

कांग्रेस के नेता महंगाई के मुद्दे पर मुख्य रूप से बात करते हुए दिखाई दिए लोगों को कांग्रेसी बताने की कोशिश कर रहे है, कि उनके कार्यकाल में महंगाई नहीं पड़ी और आने वाले समय में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो महंगाई से लोगों को निजात दिलाया जाएगा. इसी मुद्दे पर राजनीतिक जमीन भी कांग्रेस तैयार कर रही है.

प्रतिज्ञा पत्र में कांग्रेस ने वादों को 'प्रतिज्ञा' का नाम दिया हैः

हम उत्तर प्रदेश की जनता को वचन दे रहे हैं, कि जो कहेंगे वह सरकार बनने पर करके दिखाएंगे. हमारी प्रतिज्ञाएं उत्तर प्रदेश की जनता को न सिर्फ राहत देने का कार्य करेंगी बल्कि इनसे प्रदेश के मजबूत भविष्य का रास्ता निकलेगा. 'मैं प्रदेश की समस्त जनता से कांग्रेस को समर्थन, महयोग और आशीर्वाद देने की अपील करती हूं. एक सुनहरा और समृद्ध उत्तर प्रदेश बनाने के इस महाअभियान में आप सबके साथ से हमारा हाथ मजबूत होगा. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details