नई दिल्ली/गाजियाबाद:देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी है, जिसके कारण महंगाई भी बढ़ती जा रही है. महंगाई से आम आदमी परेशान है. एक तरफ प्याज़ के दाम आसमान छू रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अब दूध के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है. दूध की बढ़ी हुई कीमतें आम आदमी की जेब पर सीधा असर डाल रही हैं.
आम आदमी पर महंगाई की मार! प्याज के बाद बढ़े दूध के दाम - मदर डेयरी
महंगाई की मार में आम आदमी पिसता हुआ नजर आ रहा है. रोजमर्रा की चीजों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. प्याज के बाद दूध की कीमतें भी बढ़ गईं हैं.
दिल्ली-एनसीआर में स्टैंडर्ड मिल्क की कीमतों में करीब ₹2 प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. पहले स्टैंडर्ड मिल्क की कीमत 47 रुपये थी जो कि अब बढ़कर 49 रुपये प्रति लीटर हो गई है. डबल टोंड मिल्क की कीमत में करीब ₹3 प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. पहले एक लीटर डबल टोंड मिल्क 36 रुपये में मिलता था जबकि अब 39 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
आम जनता का कहना है कि इसका सीधा असर मध्यमवर्ग पर पड़ेगा. पहले से ही प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं और अब दूध की बढ़ी हुई कीमतें आम आदमी का बजट बिगाड़ने वाली हैं.