नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके की बापू धाम कॉलोनी में कई फीट लंबा कोबरा सांप देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया. जहां मौके पर तुरंत ही लोगों की भारी भीड़ लग गई. जिसके बाद लोगों ने खुद ही कोबरा सांप को पकड़ने का रिस्क उठाया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद इस लंबे कोबरा सांप को पकड़ा जा सका, जिसे जंगल में छोड़ दिया गया.
गाजियाबाद: कॉलोनी में निकला कई फिट लंबा कोबरा सांप, मच गई अफरा-तफरी - गाजियाबाद पुलिस
गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके की बापू धाम कॉलोनी में कई फीट लंबा कोबरा सांप पाया गया. जिससे इलाके के लोगों में हड़कंप मंच गया. वहीं कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाकर सांप को पकड़कर बोरी में बंद करके जंगल में छोड़ दिया.
लोगों का आरोप है कि यहां पर पहले भी कोबरा सांप निकल चुके हैं. जिसकी शिकायत पहले वन विभाग को की गई थी. लेकिन वन विभाग की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
पाइप के रास्ते घर में दाखिल हुआ कोबरा सांप
स्थानीय निवासी विक्की का कहना है कि पाइप के रास्ते एक घर में कोबरा दाखिल हो गया था. हालांकि खिड़की से ही उसे बाहर की तरफ धकेल दिया गया, नहीं तो वह घर में किसी को नुकसान पहुंचा सकता था. देर शाम अचानक से कोबरा देखने के बाद बच्चे भी सहम गए. लोगों ने इलाके में चारों तरफ से डंडे लगाकर भीड़ को पीछे की तरफ किया और कुछ स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाकर कोबरा सांप को एक बोरी में बंद करके जंगल में छोड़ दिया.
स्थानीय पुलिस भी पहुंची मौके पर
कोबरा मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हालांकि तब तक लोगों ने कोबरा को बोरी में बंद कर दिया था.लोगों को पता नहीं चल पाया कि रिहायशी कॉलोनी में किस रास्ते से कोबरा आया होगा. कुछ लोगों का कहना है कि इस लंबे कोबरा को देखने के बाद अपने बच्चों को अब ग्राउंड में खेलने के लिए नहीं भेजेंगे.