नई दिल्ली/ गाजियाबाद:मजबूरी क्या कुछ नहीं करवा सकती. ऐसी ही एक बानगी यूपी के गाजियाबाद में देखने को मिली. जब गर्मी की तपिश से बचने के लिए मासूम बच्चे गंदे पानी में नहाने को मजबूर हैं.
40 डिग्री तापमान ने ढाया सितम
दिल्ली एनसीआर में तापमान 40 डिग्री के पास जा रहा है. जिससे गर्मी काफी ज्यादा हो रही है. इंदिरापुरम में बच्चे रोड किनारे बने गड्ढे में भरे हुए गंदे पानी में नहाते हुए नजर आए. बच्चों को नहीं पता कि वह बदबूदार गंदे पानी में नहाने से बीमार हो सकते हैं. हालांकि, जब उन्हें समझाया गया तो शुरू में वह नहीं माने लेकिन बाद में उनको बात समझ आई और वह मौके से अपने घरों की तरफ चले गए. ये भी सभी बच्चे पास की झुग्गियों के रहने वाले बताया जा रहे हैं. बच्चों के सामने मजबूरी यह थी कि वह गर्मी को सहन नहीं कर पा रहे थे.